नोट - यहाँ प्रकाशित साधनाओं, स्तोत्रात्मक उपासनाओं को नियमित रूप से करने से यदि किसी सज्जन को कोई विशेष लाभ हुआ हो तो कृपया हमें सूचित करने का कष्ट करें।

⭐विशेष⭐


23 अप्रैल - मंगलवार- श्रीहनुमान जयन्ती
10 मई - श्री परशुराम अवतार जयन्ती
10 मई - अक्षय तृतीया,
⭐10 मई -श्री मातंगी महाविद्या जयन्ती
12 मई - श्री रामानुज जयन्ती , श्री सूरदास जयन्ती, श्री आदि शंकराचार्य जयन्ती
15 मई - श्री बगलामुखी महाविद्या जयन्ती
16 मई - भगवती सीता जी की जयन्ती | श्री जानकी नवमी | श्री सीता नवमी
21 मई-श्री नृसिंह अवतार जयन्ती, श्री नृसिंहचतुर्दशी व्रत,
श्री छिन्नमस्ता महाविद्या जयन्ती, श्री शरभ अवतार जयंती। भगवत्प्रेरणा से यह blog 2013 में इसी दिन वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को बना था।
23 मई - श्री कूर्म अवतार जयन्ती
24 मई -देवर्षि नारद जी की जयन्ती

आज - कालयुक्त नामक विक्रमी संवत्सर(२०८१), सूर्य उत्तरायण, वसन्त ऋतु, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष।
यहाँ आप सनातन धर्म से संबंधित किस विषय की जानकारी पढ़ना चाहेंगे? ourhindudharm@gmail.com पर ईमेल भेजकर हमें बतला सकते हैं अथवा यहाँ टिप्पणी करें हम उत्तर देंगे
↓नीचे जायें↓

हरिशयनी एकादशी - चातुर्मास का शुभारंभ

 
मापन  हुआ गुप्त नवरात्रि का और इसके एक दिन पश्चात् यानि आज है हरिशयनी एकादशी। साथ ही चातुर्मास का भी प्रारम्भ होने का यह समय होता है। आइये जानते हैं 'शयनी' एकादशी का व्रत कैसे किया जाता है।
    हमारे हिन्दू धर्म ग्रन्थों में एकादशी तिथि का बहुत महत्व बताया गया है। पुराणों में वर्णन आता है कि एक बार युधिष्ठिर ने भगवान्  श्रीकृष्ण से पूछा- "भगवन् ! आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में कौन-सी एकादशी होती है? उसका नाम और विधि क्या है ? यह बतलाने की कृपा करें।"

हरिशयनी एकादशी के दिन से वामन अवतार द्वारा दो पगों में ही समस्त सृष्टि नापकर तीसरा पग बलि के सिर पर रखने वाले श्री कृष्ण भगवान् का एक स्वरूप राजा बलि के द्वार पर चार महीनों तक रहता है।

   भगवान्  श्रीकृष्ण बोले- "राजन् ! आषाढ़ शुक्लपक्ष की एकादशी का नाम 'शयनी' है। मैं उस उत्तम व्रत का वर्णन करता हूँ। वह महान पुण्यमयी, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करने वाली, सब पापों को हरने वाली है। हरिशयनी एकादशी के दिन मेरा एक स्वरूप राजा बलि के यहाँ रहता है और दूसरा क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर तब तक शयन करता है जब तक, आगामी कार्तिक की एकादशी नहीं आ जाती; अतः आषाढ़ शुक्ला एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ला एकादशी तक मनुष्य को भलीभाँति धर्म का आचरण करना चाहिए। जो मनुष्य इस व्रत का अनुष्ठान करता है वह परम गति को प्राप्त होता है, अतः यत्नपूर्वक इस एकादशी का व्रत किया जाना चाहिए। एकादशी की रात्रि में जागरण करके शंख, चक्र, गदा धारण करने वाले भगवान् विष्णु की भक्तिपूर्वक पूजा/आराधना/स्तुति करनी चाहिए। ऐसा करने वाले के पुण्य की गणना करने में चतुर्मुख ब्रह्माजी भी असमर्थ हैं। हे राजन् ! जो इस प्रकार भोग-मोक्ष प्रदान करने वाले सर्वपापहारी एकादशी के उत्तम व्रत का पालन करता है, वह चाण्डाल हो तो भी संसार में सदा मेरा प्रिय करने वाला है। जो मनुष्य दीपदान[पवित्र वृक्षों की जड़ों, मंदिरों में दिया जलाना], पलाश के पत्ते पर भोजन करते हुए चौमासा व्यतीत करते हैं, वे मेरे प्रिय हैं। राजन् एकादशी व्रत से ही मनुष्य सभी पातकों से मुक्त हो जाता है; अतः सदा इसका व्रत करना चाहिए।"

एकादशी व्रत से ही मनुष्य सभी पातकों से मुक्त हो जाता है; अतः सदा इसका व्रत करना चाहिए।


    भगवान्  गोविंद के अनुसार, आषाढ़ शुक्ला 'शयनी' एकादशी व कार्तिक शुक्ला 'बोधिनी' एकादशी के बीच में जो कृष्ण पक्ष वाली एकादशियाँ होती हैं गृहस्थों के लिए वे ही व्रत रखने योग्य हैं-अन्य मासों की कृष्णपक्षीय एकादशी गृहस्थ के रखने योग्य नहीं होती। हाँ शुक्लपक्ष की सभी एकादशियाँ करनी चाहिये।

चातुर्मास का शुभारम्भ

    चातुर्मास वह समय है जब न तो घर या मंदिर आदि की प्रतिष्ठा होती है और न ही यज्ञ, विवाह, यज्ञोपवीत व अन्यान्य माङ्गलिक कर्म होते हैं पर इस काल में विष्णुजी की आराधना शुभप्रद होती है। श्रीवामनावतार के समय श्री हरि ने बलि को वर दिया था कि चातुर्मास में श्रीहरि का एक स्वरूप तो क्षीरसागर में शयन करेगा किन्तु दूसरा स्वरूप राजा बलि के द्वार पर पहरा देगा। यूं तो भगवान क्षण भर भी नहीं सोते परंतु लीलारूप में चौमासे में भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं; अतः मनुष्य को चातुर्मास में प्रयत्नपूर्वक भूमि पर शयन करना चाहिए। आषाढ़ शुक्ल द्वादशी से कार्तिक पूर्णिमा के मध्य श्रावण, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक इन चार मासों का समय चातुर्मास कहलाता है

भक्तिपूर्वक विष्णु जी की शंख, चक्र, गदा व पद्म युक्त प्रतिमा को पंचामृत और शुद्ध जल से स्नान कराकर तकिया युक्त सुंदर वस्त्रादि बिछे हुये पलंग/लकड़ी के पाटे पर विराजमान करें। प्रतिमा का पुरुषसूक्त के सोलह मंत्रों से षोडशोपचार पूजन करें। फिर यह प्रार्थना करें- सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत्सुप्तं भवेदिदम्। विबुद्धे त्वयि बुद्धं च जगत्सर्वं चराचरम्॥

    आषाढ़ शुक्ल एकादशी को उपवास करके सायंकाल को भक्तिपूर्वक विष्णु जी की शंख, चक्र, गदा व पद्म युक्त प्रतिमा को पंचामृत और शुद्ध जल से स्नान कराकर तकिया युक्त सुंदर वस्त्रादि बिछे हुये पलंग/लकड़ी के पाटे पर विराजमान करें। प्रतिमा का पुरुषसूक्त के सोलह मंत्रों से षोडशोपचार पूजन करें। फिर यह प्रार्थना करें-
सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत्सुप्तं भवेदिदम्।
विबुद्धे त्वयि बुद्धं च जगत्सर्वं चराचरम्॥
'जगन्नाथ! आपके सो जाने पर यह समस्त जगत् सो जाता है और आपके जाग्रत् होने पर यह सम्पूर्ण चराचर जगत् भी जाग्रत् रहता है।'

 हरिशयनी एकादशी के दिन श्री कृष्ण भगवान् का दूसरा स्वरूप क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर तब तक शयन करता है जब तक, आगामी कार्तिक की एकादशी नहीं आ जाती

फिर चातुर्मास्य व्रत के शास्त्रविहित  नियम यथाशक्ति ग्रहण करने चाहिये।
श्रावणे वर्जयेच्छाकं दधि भाद्रपदे तथा॥
दुग्धमाश्वयुजि त्याज्यं कार्तिके द्विदलं त्यजेत्।
    अर्थात्- सावन माह में साग (अथवा किसी एक सब्जी), भाद्रपद में दही, आश्विन [क्वार] में दूध कार्तिक मास में दाल(या किसी एक प्रकार की दाल) का त्याग करना चाहिए। जो चातुर्मास में ब्रह्मचर्य का पालन करता है, वह परमगति को प्राप्त होता है। चातुर्मास को धर्म संबंधी चर्चा अधिकाधिक की जानी चाहिए। चातुर्मास के अंतर्गत ही नारद जी को साधु संतों की सेवा का उचित अवसर प्राप्त हुआ था। संत जो भी परस्पर चर्चा करते थे उसे सुनने में नारद जी की रुचि हो गयी थी जिससे उनका सारा कल्मष दूर हुआ और उन्होंने भगवान को प्राप्त कर ही लिया
    इसके उपरान्त अगले दिन द्वादशी को प्रातः षोडशोपचार द्वारा भगवान् शेषशायी की पूजा करें। यथाशक्ति ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा देकर उसके बाद स्वयं मौन भाव से भोजन करें। इस विधि से यदि हरिशयनी एकादशी व्रत किया जाय तो भगवान् विष्णु की कृपा से मनुष्य भोग-मोक्ष का भागी होता है। श्रीहरि को चातुर्मास पर बारम्बार प्रणाम...

टिप्पणियाँ

  1. श्री मान जी प्रणाम
    आप द्वारा प्रस्तुत लेख अत्यंत ज्ञान वर्धक है।
    मेरी जिज्ञासा है कि किस पुराण या वेद में चातुर्मास का भगवान के चार महीने सोने का वर्णन आया है।कृपया संदर्फ देने की कृपा करावे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जय श्री कृष्ण, आपने आलेख पढ़ा इस हेतु धन्यवाद...वेदों में सब ज्ञान निहित है लेकिन आज के समय में समस्त वेदों के मंत्रों का विस्तृत व्याख्याकार या फिर संपूर्ण वेद पुस्तक रुप में व्याख्या सहित मिल पाना दुर्लभ है। पुराण वेदों की सरल व्याख्या हैं संक्षिप्त ही सही लेकिन प्रायः उपलब्ध हो ही जाते हैं इसलिए चातुर्मास के विषय में जानने के लिए पुराण ग्रंथों में देखिए।
      १* स्कंद पुराण के ब्राह्म खंड में तो चातुर्मास माहात्म्य नाम से ही खंड है इसमें ३०+ अध्याय हैं।
      २*पद्म पुराण के उत्तरखंड में अध्याय ६६ देखिए।
      ३* नारद पुराण के उत्तर भाग के अनुसार मोहिनी को रुक्मांगद ने चातुर्मास का महत्व बताया था।
      जय श्रीहरि

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

कृपया टिप्पणी करने के बाद कुछ समय प्रतीक्षा करें प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है। अंतर्जाल (इन्टरनेट) पर उपलब्ध संस्कृत में लिखी गयी अधिकतर सामग्री शुद्ध नहीं मिलती क्योंकि लिखने में उचित ध्यान नहीं दिया जाता यदि दिया जाता हो तो भी टाइपिंग में त्रुटि या फोंट्स की कमी रह ही जाती है। संस्कृत में गलत पाठ होने से अर्थ भी विपरीत हो जाता है। अतः पूरा प्रयास किया गया है कि पोस्ट सहित संस्कृत में दिये गए स्तोत्रादि शुद्ध रूप में लिखे जायें ताकि इनके पाठ से लाभ हो। इसके लिए बार-बार पढ़कर, पूरा समय देकर स्तोत्रादि की माननीय पुस्तकों द्वारा पूर्णतः शुद्ध रूप में लिखा गया है; यदि फिर भी कोई त्रुटि मिले तो सुधार हेतु टिप्पणी के माध्यम से अवश्य अवगत कराएं। इस पर आपकी प्रतिक्रिया व सुझाव अपेक्षित हैं, पर ऐसी टिप्पणियों को ही प्रकाशित किया जा सकेगा जो शालीन हों व अभद्र न हों।

लोकप्रिय पोस्ट